कनोडिया हितु विधायक ईडर विधानसभा गुजरात

कनोडिया हितु गुजरात की ईडर विधान सभा से विधायक हैं। कनोडिया हितु भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर २०१७ के विधान सभा चुनाव में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी मणिभाई जेठाभाई वाघेला को 14813 वोटों से हराया।

कनोडिया हितु ने २०१७ के विधान सभा चुनाव में 98815 मत प्राप्त किया और विजयी घोषित हुए जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी मणिभाई जेठाभाई वाघेला को 84002 मत प्राप्त हुए। इस विधान सभा चुनाव में निर्दलीय के प्रत्याशी सोलंकी नटवरभाई गोवाभाई को 3610 वोट प्राप्त हुए और उन्हें तृतीय स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा।

186427 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मुख्यतः प्रथम तीन पार्टियों भारतीय जनता पार्टी के मणिभाई जेठाभाई वाघेला के एवम निर्दलीय के पक्ष में अपना बहुमूल्य मत दिया। सम्पूर्ण मतों की संख्या के लिए कृपया निचे प्रस्तुत तालिका को देखें। निचे प्रस्तुत की गयी तालिका में इस विधान सभा चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों का नाम उनकी पार्टी का नाम और उन्हें मिले मतों का सम्पूर्ण विवरण है।

हम भारतीय जनता पार्टी के बिधायक और नेता कनोडिया हितु को उनके नए कार्यकाल की बधाई देते है और उम्मीद करते हैं की वह ईडर विधान सभा के भलाई एवं विकास कार्यो को और आगे तक लेकर जायँगे।

गुजरात विधान सभा चुनाव २०१७ में ईडर सीट से चुनाव मैदान में उतरने वाले सभी नेंताओं का नाम एवं उनसे जुड़ी अन्य जानकारियाँ। ईडर विधान सभा प्रत्याशियों का नाम और प्राप्त मतों की संख्या|

ईडर विधान सभा चुनाव २०१७ का चुनाव परिणाम

गुजरात - ईडर
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
कनोडिया हितु भारतीय जनता पार्टी 98815
मणिभाई जेठाभाई वाघेला इंडियन नेशनल कांग्रेस 84002
सोलंकी नटवरभाई गोवाभाई निर्दलीय 3610
परमार मुकेशभाई कड़वाभाई बहुजन समाज पार्टी 1775
वनकर भोगीलाल दानाभाई निर्दलीय 1383
प्रियदर्शी गौरांग अरविंदभाई बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी 988
फलजीभाई पूंजाभाई परमार निर्दलीय 563
परमार मोहनभाई अवसरभाई निर्दलीय 295
वर्मा वसंतचंद्र कुशालभाई ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 288
परमार मनीष मोतीभाई निर्दलीय 248
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 4901
पिछली बार दिनांक 18/12/2017 को 21:47 बजे अद्यतित किया गया

यहां प्रदर्शित आंकड़े भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से उपलब्ध कराये गएँ हैं। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर भारत निर्वाचन आयोग से संपर्क करें। अन्य किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए हमें info@wikivillage.in पर संपर्क करें।