पटेल नरेशभाई मगनभाई विधायक गणदेवी विधानसभा गुजरात

पटेल नरेशभाई मगनभाई गुजरात की गणदेवी विधान सभा से विधायक हैं। पटेल नरेशभाई मगनभाई भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर २०१७ के विधान सभा चुनाव में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेशभाई मगनभाई हलपति को 57261 वोटों से हराया।

पटेल नरेशभाई मगनभाई ने २०१७ के विधान सभा चुनाव में 124010 मत प्राप्त किया और विजयी घोषित हुए जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेशभाई मगनभाई हलपति को 66749 मत प्राप्त हुए। इस विधान सभा चुनाव में निर्दलीय के प्रत्याशी सुनिलकुमार कानजीभाई पटेल को 6077 वोट प्राप्त हुए और उन्हें तृतीय स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा।

196836 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मुख्यतः प्रथम तीन पार्टियों भारतीय जनता पार्टी के सुरेशभाई मगनभाई हलपति के एवम निर्दलीय के पक्ष में अपना बहुमूल्य मत दिया। सम्पूर्ण मतों की संख्या के लिए कृपया निचे प्रस्तुत तालिका को देखें। निचे प्रस्तुत की गयी तालिका में इस विधान सभा चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों का नाम उनकी पार्टी का नाम और उन्हें मिले मतों का सम्पूर्ण विवरण है।

हम भारतीय जनता पार्टी के बिधायक और नेता पटेल नरेशभाई मगनभाई को उनके नए कार्यकाल की बधाई देते है और उम्मीद करते हैं की वह गणदेवी विधान सभा के भलाई एवं विकास कार्यो को और आगे तक लेकर जायँगे।

गुजरात विधान सभा चुनाव २०१७ में गणदेवी सीट से चुनाव मैदान में उतरने वाले सभी नेंताओं का नाम एवं उनसे जुड़ी अन्य जानकारियाँ। गणदेवी विधान सभा प्रत्याशियों का नाम और प्राप्त मतों की संख्या|

गणदेवी विधान सभा चुनाव २०१७ का चुनाव परिणाम

गुजरात - गणदेवी
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
पटेल नरेशभाई मगनभाई भारतीय जनता पार्टी 124010
सुरेशभाई मगनभाई हलपति इंडियन नेशनल कांग्रेस 66749
सुनिलकुमार कानजीभाई पटेल निर्दलीय 6077
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 3572
पिछली बार दिनांक 18/12/2017 को 22:07 बजे अद्यतित किया गया

यहां प्रदर्शित आंकड़े भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से उपलब्ध कराये गएँ हैं। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर भारत निर्वाचन आयोग से संपर्क करें। अन्य किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए हमें info@wikivillage.in पर संपर्क करें।