सुबोध उनियाल विधायक नरेन्द्रनगर विधानसभा उत्तराखंड

सुबोध उनियाल उत्तराखंड की नरेन्द्रनगर विधान सभा से विधायक हैं। सुबोध उनियाल भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर २०१७ के विधान सभा चुनाव में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी एवं निर्दलीय के प्रत्याशी ओम गोपाल रावत को 4972 वोटों से हराया।

सुबोध उनियाल ने २०१७ के विधान सभा चुनाव में 24104 मत प्राप्त किया और विजयी घोषित हुए जबकि निर्दलीय के प्रत्याशी ओम गोपाल रावत को 19132 मत प्राप्त हुए। इस विधान सभा चुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी हिमांशु बिजल्वाण को 4328 वोट प्राप्त हुए और उन्हें तृतीय स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा।

47564 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मुख्यतः प्रथम तीन पार्टियों भारतीय जनता पार्टी के ओम गोपाल रावत के एवम इंडियन नेशनल कांग्रेस के पक्ष में अपना बहुमूल्य मत दिया। सम्पूर्ण मतों की संख्या के लिए कृपया निचे प्रस्तुत तालिका को देखें। निचे प्रस्तुत की गयी तालिका में इस विधान सभा चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों का नाम उनकी पार्टी का नाम और उन्हें मिले मतों का सम्पूर्ण विवरण है।

हम भारतीय जनता पार्टी के बिधायक और नेता सुबोध उनियाल को उनके नए कार्यकाल की बधाई देते है और उम्मीद करते हैं की वह नरेन्द्रनगर विधान सभा के भलाई एवं विकास कार्यो को और आगे तक लेकर जायँगे।

उत्तराखंड विधान सभा चुनाव २०१७ में नरेन्द्रनगर सीट से चुनाव मैदान में उतरने वाले सभी नेंताओं का नाम एवं उनसे जुड़ी अन्य जानकारियाँ। नरेन्द्रनगर विधान सभा प्रत्याशियों का नाम और प्राप्त मतों की संख्या|

नरेन्द्रनगर विधान सभा चुनाव २०१७ का चुनाव परिणाम

उत्तराखंड - नरेन्द्रनगर
अभ्यर्थी दल का नाम मत
सुबोध उनियाल भारतीय जनता पार्टी 24104
ओम गोपाल रावत निर्दलीय 19132
हिमांशु बिजल्वाण इंडियन नेशनल कांग्रेस 4328
सरदार सिंह उत्तराखण्ड क्रांति दल 3314
जगदीश कुलियाल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया 427
हाकिम सिंह बहुजन समाज पार्टी 417
उषा नेगी सैनिक समाज पार्टी 260
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 563
पिछली बार दिनांक 11/03/2017 को 20:37 बजे अद्यतित किया गया

यहां प्रदर्शित आंकड़े भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से उपलब्ध कराये गएँ हैं। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर भारत निर्वाचन आयोग से संपर्क करें। अन्य किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए हमें info@wikivillage.in पर संपर्क करें।