महेंद्र सिंह धोनी भारतीय वन-डे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ी!
दो वर्ल्ड कप जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे-T20 की कप्तानी छोड़ी!
महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान ने टी-20 और एकदिवसीय मैचों की कप्तानी छोड़ दी है. लेकिन वे दोनों फॉर्मेट में फिलहाल खेलते रहेंगे। वन-डे में धोनी ने सबसे ज्यादा 110 मैचों में टीम को जीत दिलाई है। टी20 में टीम इंडिया धोनी की कप्तानी में 41 मैचों में जीती है।
अब इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली एकदिवसीय और टी-20 सीरीज के लिए नए कप्तान का ऐलान होगा. महेंद्र सिंह धोनी कप्तान के रूप में व्यक्तिगत प्रदर्शन भी शानदार रहा. कप्तान के रूप में 199 मैच खेलते हुए धोनी ने करीब 54 के औसत से 6,633 रन बनाए, जिसमें छह शतक और 47 अर्धशतक शामिल हैं
एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2011, T20 वर्ल्ड कप 2007 और चैम्पियंस ट्राॅफी में जीत दिलाई। टेस्ट में टीम को नंबर वन बनाया। एकदिवसीय में 110, T20 में 41 और टेस्ट में 27 मैचों में जीत दिलाई।
Dhoni’s Achievements