गोपीचंद मीणा विधायक आसपुर विधानसभा राजस्थान

गोपीचंद मीणा राजस्थान की आसपुर विधान सभा से विधायक हैं। गोपीचंद मीणा भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर २०१८ के विधान सभा चुनाव में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी एवं भारतीय ट्रायबल पार्टी के प्रत्याशी उमेश को 5330 वोटों से हराया।

गोपीचंद मीणा ने २०१८ के विधान सभा चुनाव में 57062 मत प्राप्त किया और विजयी घोषित हुए जबकि भारतीय ट्रायबल पार्टी के प्रत्याशी उमेश को 51732 मत प्राप्त हुए। इस विधान सभा चुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी राईया मीणा को 42185 वोट प्राप्त हुए और उन्हें तृतीय स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा।

150979 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मुख्यतः प्रथम तीन पार्टियों भारतीय जनता पार्टी के गोपीचंद मीणा भारतीय ट्रायबल पार्टी के उमेश एवम इंडियन नेशनल कांग्रेस के राईया मीणा के पक्ष में अपना बहुमूल्य मत दिया। सम्पूर्ण मतों की संख्या के लिए कृपया निचे प्रस्तुत तालिका को देखें। निचे प्रस्तुत की गयी तालिका में इस विधान सभा चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों का नाम उनकी पार्टी का नाम और उन्हें मिले मतों का सम्पूर्ण विवरण है।

हम भारतीय जनता पार्टी के बिधायक और नेता गोपीचंद मीणा को उनके नए कार्यकाल की बधाई देते है और उम्मीद करते हैं की वह आसपुर विधान सभा के भलाई एवं विकास कार्यो को और आगे तक लेकर जायँगे।

राजस्थान विधान सभा चुनाव २०१८ में आसपुर सीट से चुनाव मैदान में उतरने वाले सभी नेंताओं का नाम एवं उनसे जुड़ी अन्य जानकारियाँ। आसपुर विधान सभा प्रत्याशियों का नाम और प्राप्त मतों की संख्या|

आसपुर विधान सभा चुनाव २०१८ का चुनाव परिणाम

राजस्थान - आसपुर
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
गोपीचंद मीणा भारतीय जनता पार्टी 57062
उमेश भारतीय ट्रायबल पार्टी 51732
राईया मीणा इंडियन नेशनल कांग्रेस 42185
शान्ता कलासुआ बहुजन समाज पार्टी 2996
शिवलाल मईडा निर्दलीय 2121
देवीलाल मीणा भारतीय युवा शक्ति 1942
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 4426
पिछली बार दिनांक 12/12/2018 को 01:02 बजे अद्यतित किया गया

यहां प्रदर्शित आंकड़े भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से उपलब्ध कराये गएँ हैं। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर भारत निर्वाचन आयोग से संपर्क करें। अन्य किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए हमें info@wikivillage.in पर संपर्क करें।