गोपी चन्द मीणा विधायक जहाजपुर विधानसभा राजस्थान

गोपी चन्द मीणा राजस्थान की जहाजपुर विधान सभा से विधायक हैं। गोपी चन्द मीणा भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर २०१८ के विधान सभा चुनाव में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी धीरज गुर्जर को 13253 वोटों से हराया।

गोपी चन्द मीणा ने २०१८ के विधान सभा चुनाव में 94970 मत प्राप्त किया और विजयी घोषित हुए जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी धीरज गुर्जर को 81717 मत प्राप्त हुए। इस विधान सभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नन्द लाल खटीक को 1551 वोट प्राप्त हुए और उन्हें तृतीय स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा।

178238 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मुख्यतः प्रथम तीन पार्टियों भारतीय जनता पार्टी के गोपी चन्द मीणा इंडियन नेशनल कांग्रेस के धीरज गुर्जर एवम बहुजन समाज पार्टी के नन्द लाल खटीक के पक्ष में अपना बहुमूल्य मत दिया। सम्पूर्ण मतों की संख्या के लिए कृपया निचे प्रस्तुत तालिका को देखें। निचे प्रस्तुत की गयी तालिका में इस विधान सभा चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों का नाम उनकी पार्टी का नाम और उन्हें मिले मतों का सम्पूर्ण विवरण है।

हम भारतीय जनता पार्टी के बिधायक और नेता गोपी चन्द मीणा को उनके नए कार्यकाल की बधाई देते है और उम्मीद करते हैं की वह जहाजपुर विधान सभा के भलाई एवं विकास कार्यो को और आगे तक लेकर जायँगे।

राजस्थान विधान सभा चुनाव २०१८ में जहाजपुर सीट से चुनाव मैदान में उतरने वाले सभी नेंताओं का नाम एवं उनसे जुड़ी अन्य जानकारियाँ। जहाजपुर विधान सभा प्रत्याशियों का नाम और प्राप्त मतों की संख्या|

जहाजपुर विधान सभा चुनाव २०१८ का चुनाव परिणाम

राजस्थान - जहाजपुर
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
गोपी चन्द मीणा भारतीय जनता पार्टी 94970
धीरज गुर्जर इंडियन नेशनल कांग्रेस 81717
नन्द लाल खटीक बहुजन समाज पार्टी 1551
रतन सिंह निर्दलीय 1551
कजोड़ मल निर्दलीय 623
राम करण मीणा नेशनल फ्यूचर पार्टी 483
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 2984
पिछली बार दिनांक 12/12/2018 को 01:10 बजे अद्यतित किया गया

यहां प्रदर्शित आंकड़े भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से उपलब्ध कराये गएँ हैं। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर भारत निर्वाचन आयोग से संपर्क करें। अन्य किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए हमें info@wikivillage.in पर संपर्क करें।