कंवरजीत सिंह विधायक मुक्तसर विधानसभा पंजाब

कंवरजीत सिंह पंजाब की मुक्तसर विधान सभा से विधायक हैं। कंवरजीत सिंह शिरोमणि अकाली दल के सदस्य हैं। शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर २०१७ के विधान सभा चुनाव में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी करण कौर को 7980 वोटों से हराया।

कंवरजीत सिंह ने २०१७ के विधान सभा चुनाव में 44894 मत प्राप्त किया और विजयी घोषित हुए जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी करण कौर को 36914 मत प्राप्त हुए। इस विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जगदीप सिंह काका बरार को 33201 वोट प्राप्त हुए और उन्हें तृतीय स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा।

115009 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मुख्यतः प्रथम तीन पार्टियों शिरोमणि अकाली दल के करण कौर के एवम आम आदमी पार्टी के पक्ष में अपना बहुमूल्य मत दिया। सम्पूर्ण मतों की संख्या के लिए कृपया निचे प्रस्तुत तालिका को देखें। निचे प्रस्तुत की गयी तालिका में इस विधान सभा चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों का नाम उनकी पार्टी का नाम और उन्हें मिले मतों का सम्पूर्ण विवरण है।

हम शिरोमणि अकाली दल के बिधायक और नेता कंवरजीत सिंह को उनके नए कार्यकाल की बधाई देते है और उम्मीद करते हैं की वह मुक्तसर विधान सभा के भलाई एवं विकास कार्यो को और आगे तक लेकर जायँगे।

पंजाब विधान सभा चुनाव २०१७ में मुक्तसर सीट से चुनाव मैदान में उतरने वाले सभी नेंताओं का नाम एवं उनसे जुड़ी अन्य जानकारियाँ। मुक्तसर विधान सभा प्रत्याशियों का नाम और प्राप्त मतों की संख्या|

मुक्तसर विधान सभा चुनाव २०१७ का चुनाव परिणाम

पंजाब - मुक्तसर
अभ्यर्थी दल का नाम मत
कंवरजीत सिंह शिरोमणि अकाली दल 44894
करण कौर इंडियन नेशनल कांग्रेस 36914
जगदीप सिंह “काका बरार ” आम आदमी पार्टी 33201
सुखदर्शन सिंह मरार निर्दलीय 28204
अशोक कुमार बहुजन समाज पार्टी 741
बलजीत सिंह निर्दलीय 614
हरजीत सिंह रिवोल्यूशनरी मार्क्सिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया 586
रिपनदीप कौर निर्दलीय 450
अलविंदर सिंह निर्दलीय 426
राजेश गर्ग अपना पंजाब पार्टी 196
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 858
पिछली बार दिनांक 11/03/2017 को 20:37 बजे अद्यतित किया गया

यहां प्रदर्शित आंकड़े भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से उपलब्ध कराये गएँ हैं। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर भारत निर्वाचन आयोग से संपर्क करें। अन्य किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए हमें info@wikivillage.in पर संपर्क करें।