गोंविदभाई रईजीभाई परमार विधायक उमरेठ विधानसभा गुजरात

गोंविदभाई रईजीभाई परमार गुजरात की उमरेठ विधान सभा से विधायक हैं। गोंविदभाई रईजीभाई परमार भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर २०१७ के विधान सभा चुनाव में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी कपीलाबेन गोपालसिंह चावड़ा को 1883 वोटों से हराया।

गोंविदभाई रईजीभाई परमार ने २०१७ के विधान सभा चुनाव में 68326 मत प्राप्त किया और विजयी घोषित हुए जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी कपीलाबेन गोपालसिंह चावड़ा को 66443 मत प्राप्त हुए। इस विधान सभा चुनाव में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पटेल जयंतभाई रमणभाई (बोस्की) को 35051 वोट प्राप्त हुए और उन्हें तृतीय स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा।

169820 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मुख्यतः प्रथम तीन पार्टियों भारतीय जनता पार्टी के कपीलाबेन गोपालसिंह चावड़ा के एवम नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अपना बहुमूल्य मत दिया। सम्पूर्ण मतों की संख्या के लिए कृपया निचे प्रस्तुत तालिका को देखें। निचे प्रस्तुत की गयी तालिका में इस विधान सभा चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों का नाम उनकी पार्टी का नाम और उन्हें मिले मतों का सम्पूर्ण विवरण है।

हम भारतीय जनता पार्टी के बिधायक और नेता गोंविदभाई रईजीभाई परमार को उनके नए कार्यकाल की बधाई देते है और उम्मीद करते हैं की वह उमरेठ विधान सभा के भलाई एवं विकास कार्यो को और आगे तक लेकर जायँगे।

गुजरात विधान सभा चुनाव २०१७ में उमरेठ सीट से चुनाव मैदान में उतरने वाले सभी नेंताओं का नाम एवं उनसे जुड़ी अन्य जानकारियाँ। उमरेठ विधान सभा प्रत्याशियों का नाम और प्राप्त मतों की संख्या|

उमरेठ विधान सभा चुनाव २०१७ का चुनाव परिणाम

गुजरात - उमरेठ
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
गोंविदभाई रईजीभाई परमार भारतीय जनता पार्टी 68326
कपीलाबेन गोपालसिंह चावड़ा इंडियन नेशनल कांग्रेस 66443
पटेल जयंतभाई रमणभाई (बोस्की) नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 35051
याकूबमियां अब्दुलमियां मलेक निर्दलीय 1286
परमार जयंतिभाई बाबुभाई निर्दलीय 830
परमार रमेशभाई भीखाभाई अपना देश पार्टी 662
पटेल भरतभाई हरमानभाई निर्दलीय 342
पटेल सुनीलभाई महेन्द्रभाई निर्दलीय 329
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 3710
पिछली बार दिनांक 18/12/2017 को 21:57 बजे अद्यतित किया गया

यहां प्रदर्शित आंकड़े भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से उपलब्ध कराये गएँ हैं। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर भारत निर्वाचन आयोग से संपर्क करें। अन्य किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए हमें info@wikivillage.in पर संपर्क करें।