रीबड़ीया हर्षदकुमार माधवजीभाई विधायक विसावदर विधानसभा गुजरात

रीबड़ीया हर्षदकुमार माधवजीभाई गुजरात की विसावदर विधान सभा से विधायक हैं। रीबड़ीया हर्षदकुमार माधवजीभाई इंडियन नेशनल कांग्रेस के सदस्य हैं। इंडियन नेशनल कांग्रेस के टिकट पर २०१७ के विधान सभा चुनाव में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पटेल किरीट बालुभाई को 23101 वोटों से हराया।

रीबड़ीया हर्षदकुमार माधवजीभाई ने २०१७ के विधान सभा चुनाव में 81882 मत प्राप्त किया और विजयी घोषित हुए जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पटेल किरीट बालुभाई को 58781 मत प्राप्त हुए। इस विधान सभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जगुभाई राणीगभाई वांक को 2588 वोट प्राप्त हुए और उन्हें तृतीय स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा।

143251 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मुख्यतः प्रथम तीन पार्टियों इंडियन नेशनल कांग्रेस के पटेल किरीट बालुभाई के एवम बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में अपना बहुमूल्य मत दिया। सम्पूर्ण मतों की संख्या के लिए कृपया निचे प्रस्तुत तालिका को देखें। निचे प्रस्तुत की गयी तालिका में इस विधान सभा चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों का नाम उनकी पार्टी का नाम और उन्हें मिले मतों का सम्पूर्ण विवरण है।

हम इंडियन नेशनल कांग्रेस के बिधायक और नेता रीबड़ीया हर्षदकुमार माधवजीभाई को उनके नए कार्यकाल की बधाई देते है और उम्मीद करते हैं की वह विसावदर विधान सभा के भलाई एवं विकास कार्यो को और आगे तक लेकर जायँगे।

गुजरात विधान सभा चुनाव २०१७ में विसावदर सीट से चुनाव मैदान में उतरने वाले सभी नेंताओं का नाम एवं उनसे जुड़ी अन्य जानकारियाँ। विसावदर विधान सभा प्रत्याशियों का नाम और प्राप्त मतों की संख्या|

विसावदर विधान सभा चुनाव २०१७ का चुनाव परिणाम

गुजरात - विसावदर
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
रीबड़ीया हर्षदकुमार माधवजीभाई इंडियन नेशनल कांग्रेस 81882
पटेल किरीट बालुभाई भारतीय जनता पार्टी 58781
जगुभाई राणीगभाई वांक बहुजन समाज पार्टी 2588
हारूनभाई हुसेनभाई सुमरा निर्दलीय 1093
ब्लोच रहीमभाई अलीभाई इंडियन न्यू कांग्रेस पार्टी 966
मकवाना धर्मेंद्र वजूभाई निर्दलीय 885
रमोलिया भुपतभाई भीखाभाई सरदार वल्लभभाई पटेल पार्टी 632
अगवान सादीक करीम निर्दलीय 408
रूपापरा पंकज रमेशभाई रीयल डेमोक्रेसी पार्टी 360
हरेशभाई करमशीभाई दोबरीया ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 356
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 1758
पिछली बार दिनांक 18/12/2017 को 21:57 बजे अद्यतित किया गया

यहां प्रदर्शित आंकड़े भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से उपलब्ध कराये गएँ हैं। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर भारत निर्वाचन आयोग से संपर्क करें। अन्य किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए हमें info@wikivillage.in पर संपर्क करें।