पटेल दुष्यंतभाई रजनीकांत विधायक भरूच विधानसभा गुजरात

पटेल दुष्यंतभाई रजनीकांत गुजरात की भरूच विधान सभा से विधायक हैं। पटेल दुष्यंतभाई रजनीकांत भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर २०१७ के विधान सभा चुनाव में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी पटेल जयेशभाई अंबालाल को 33099 वोटों से हराया।

पटेल दुष्यंतभाई रजनीकांत ने २०१७ के विधान सभा चुनाव में 99699 मत प्राप्त किया और विजयी घोषित हुए जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी पटेल जयेशभाई अंबालाल को 66600 मत प्राप्त हुए। इस विधान सभा चुनाव में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पटेल इमरान उमरजीभाई को 1062 वोट प्राप्त हुए और उन्हें तृतीय स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा।

167361 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मुख्यतः प्रथम तीन पार्टियों भारतीय जनता पार्टी के पटेल जयेशभाई अंबालाल के एवम नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अपना बहुमूल्य मत दिया। सम्पूर्ण मतों की संख्या के लिए कृपया निचे प्रस्तुत तालिका को देखें। निचे प्रस्तुत की गयी तालिका में इस विधान सभा चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों का नाम उनकी पार्टी का नाम और उन्हें मिले मतों का सम्पूर्ण विवरण है।

हम भारतीय जनता पार्टी के बिधायक और नेता पटेल दुष्यंतभाई रजनीकांत को उनके नए कार्यकाल की बधाई देते है और उम्मीद करते हैं की वह भरूच विधान सभा के भलाई एवं विकास कार्यो को और आगे तक लेकर जायँगे।

गुजरात विधान सभा चुनाव २०१७ में भरूच सीट से चुनाव मैदान में उतरने वाले सभी नेंताओं का नाम एवं उनसे जुड़ी अन्य जानकारियाँ। भरूच विधान सभा प्रत्याशियों का नाम और प्राप्त मतों की संख्या|

भरूच विधान सभा चुनाव २०१७ का चुनाव परिणाम

गुजरात - भरूच
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
पटेल दुष्यंतभाई रजनीकांत भारतीय जनता पार्टी 99699
पटेल जयेशभाई अंबालाल इंडियन नेशनल कांग्रेस 66600
पटेल इमरान उमरजीभाई नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 1062
हितेशकुमार हिरालाल परमार बहुजन समाज पार्टी 682
सावरीया नर्मदापुत्र महाराज गुरुश्री नर्मदाजी निर्दलीय 668
पठान इमरानखान हुसेनखान निर्दलीय 603
गोहिल विरलकुमार नरेशभाई शिवसेना 419
दिपीकाबेन शैलेषभाई पटेल ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कॉग्रेस पार्टी 211
परमार सुरेशभाई हिराभाई लोकशाही सत्ता पार्टी 201
गोहिल हेमंतकुमार जेरामभाई बहुजन मुक्ति पार्टी 192
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 2059
पिछली बार दिनांक 18/12/2017 को 22:02 बजे अद्यतित किया गया

यहां प्रदर्शित आंकड़े भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से उपलब्ध कराये गएँ हैं। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर भारत निर्वाचन आयोग से संपर्क करें। अन्य किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए हमें info@wikivillage.in पर संपर्क करें।