अल्पेश खोड़ाजी ठाकोर विधायक राधनपुर विधानसभा गुजरात

अल्पेश खोड़ाजी ठाकोर गुजरात की राधनपुर विधान सभा से विधायक हैं। अल्पेश खोड़ाजी ठाकोर इंडियन नेशनल कांग्रेस के सदस्य हैं। इंडियन नेशनल कांग्रेस के टिकट पर २०१७ के विधान सभा चुनाव में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सोलंकी लवींगजी मुलजीजी ठाकोर को 14857 वोटों से हराया।

अल्पेश खोड़ाजी ठाकोर ने २०१७ के विधान सभा चुनाव में 85777 मत प्राप्त किया और विजयी घोषित हुए जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सोलंकी लवींगजी मुलजीजी ठाकोर को 70920 मत प्राप्त हुए। इस विधान सभा चुनाव में निर्दलीय के प्रत्याशी रतीलाल कमाभाइ को 5117 वोट प्राप्त हुए और उन्हें तृतीय स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा।

161814 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मुख्यतः प्रथम तीन पार्टियों इंडियन नेशनल कांग्रेस के सोलंकी लवींगजी मुलजीजी ठाकोर के एवम निर्दलीय के पक्ष में अपना बहुमूल्य मत दिया। सम्पूर्ण मतों की संख्या के लिए कृपया निचे प्रस्तुत तालिका को देखें। निचे प्रस्तुत की गयी तालिका में इस विधान सभा चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों का नाम उनकी पार्टी का नाम और उन्हें मिले मतों का सम्पूर्ण विवरण है।

हम इंडियन नेशनल कांग्रेस के बिधायक और नेता अल्पेश खोड़ाजी ठाकोर को उनके नए कार्यकाल की बधाई देते है और उम्मीद करते हैं की वह राधनपुर विधान सभा के भलाई एवं विकास कार्यो को और आगे तक लेकर जायँगे।

गुजरात विधान सभा चुनाव २०१७ में राधनपुर सीट से चुनाव मैदान में उतरने वाले सभी नेंताओं का नाम एवं उनसे जुड़ी अन्य जानकारियाँ। राधनपुर विधान सभा प्रत्याशियों का नाम और प्राप्त मतों की संख्या|

राधनपुर विधान सभा चुनाव २०१७ का चुनाव परिणाम

गुजरात - राधनपुर
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
अल्पेश खोड़ाजी ठाकोर इंडियन नेशनल कांग्रेस 85777
सोलंकी लवींगजी मुलजीजी ठाकोर भारतीय जनता पार्टी 70920
रतीलाल कमाभाइ निर्दलीय 5117
डॉ।विष्णु ज़ुला निर्दलीय 4769
सोनाजी वेलाजी ठाकोर बहुजन समाज पार्टी 1773
नाथालाल के निराश्रित ठाकोर निर्दलीय 1492
कारीया कल्पेशभाइ करशनभाइ अखण्ड हिंद पार्टी 1250
परमार मोहनभाइ मघाभाइ निर्दलीय 1009
ठाकोर मेराजी कचराजी निर्दलीय 731
छगनभाइ नरेशभाइ प्रजापति निर्दलीय 523
गोहिल हरचंदभाई आलाभाई बहुजन मुक्ति पार्टी 439
चौधरी प्रकाशभाई ऋगनाथभई निर्दलीय 430
ठककर कीर्तीकुमार इश्वरलाल निर्दलीय 390
थेबा गुलामहुसेन रसूलख़ान गुजरात जन चेतना पार्टी 382
चंडी आश्विनकुमार शीवप्रसाद शिवसेना 344
गौस्वामी लालगीरी खेगारगीरी निर्दलीय 255
अतुलकुमार मयारामभाइ पुजारा निर्दलीय 237
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 1632
पिछली बार दिनांक 18/12/2017 को 21:42 बजे अद्यतित किया गया

यहां प्रदर्शित आंकड़े भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से उपलब्ध कराये गएँ हैं। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर भारत निर्वाचन आयोग से संपर्क करें। अन्य किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए हमें info@wikivillage.in पर संपर्क करें।