अजय कुमार पूववदा विधायक खम्‍माम विधानसभा तेलंगाना

अजय कुमार पूववदा तेलंगाना की खम्‍माम विधान सभा से विधायक हैं। अजय कुमार पूववदा तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के सदस्य हैं। तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के टिकट पर २०१८ के विधान सभा चुनाव में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी एवं तेलुगु देशम के प्रत्याशी नामा नागेश्वर राव को 10991 वोटों से हराया।

अजय कुमार पूववदा ने २०१८ के विधान सभा चुनाव में 102760 मत प्राप्त किया और विजयी घोषित हुए जबकि तेलुगु देशम के प्रत्याशी नामा नागेश्वर राव को 91769 मत प्राप्त हुए। इस विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वुप्पला सारदा को 2325 वोट प्राप्त हुए और उन्हें तृतीय स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा।

196854 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मुख्यतः प्रथम तीन पार्टियों तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के अजय कुमार पूववदा तेलुगु देशम के नामा नागेश्वर राव एवम भारतीय जनता पार्टी के वुप्पला सारदा के पक्ष में अपना बहुमूल्य मत दिया। सम्पूर्ण मतों की संख्या के लिए कृपया निचे प्रस्तुत तालिका को देखें। निचे प्रस्तुत की गयी तालिका में इस विधान सभा चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों का नाम उनकी पार्टी का नाम और उन्हें मिले मतों का सम्पूर्ण विवरण है।

हम तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के बिधायक और नेता अजय कुमार पूववदा को उनके नए कार्यकाल की बधाई देते है और उम्मीद करते हैं की वह खम्‍माम विधान सभा के भलाई एवं विकास कार्यो को और आगे तक लेकर जायँगे।

तेलंगाना विधान सभा चुनाव २०१८ में खम्‍माम सीट से चुनाव मैदान में उतरने वाले सभी नेंताओं का नाम एवं उनसे जुड़ी अन्य जानकारियाँ। खम्‍माम विधान सभा प्रत्याशियों का नाम और प्राप्त मतों की संख्या|

खम्‍माम विधान सभा चुनाव २०१८ का चुनाव परिणाम

तेलंगाना - खम्‍माम
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
अजय कुमार पूववदा तेलंगाना राष्ट्रीय समिति 102760
नामा नागेश्वर राव तेलुगु देशम 91769
वुप्पला सारदा भारतीय जनता पार्टी 2325
अनवर राइस निर्दलीय 2016
पालवांचा रमा रओ बहुजन लेफ्ट पार्टी 1091
अब्दुल करीम सहायक बहुजन समाज पार्टी 1023
राल्लाबन्दी नरसिम्हा चारी निर्दलीय 562
कसिना आनन्दप्रसाद पिरामिड पार्टी ऑफ इण्डिया 387
रपोलू किरण कुमार निर्दलीय 282
एसके. जमील निर्दलीय 252
येचू सुनील निर्दलीय 185
अप्पाराव पत्तिपति निर्दलीय 150
तुमति मधु निर्दलीय 113
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 3513
पिछली बार दिनांक 11/12/2018 को 23:38 बजे अद्यतित किया गया

यहां प्रदर्शित आंकड़े भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से उपलब्ध कराये गएँ हैं। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर भारत निर्वाचन आयोग से संपर्क करें। अन्य किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए हमें info@wikivillage.in पर संपर्क करें।