बुद्धा धन चकमा विधायक तुइचावंग विधानसभा मिजोरम

बुद्धा धन चकमा मिजोरम की तुइचावंग विधान सभा से विधायक हैं। बुद्धा धन चकमा भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर २०१८ के विधान सभा चुनाव में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी एवं मिजो नेशनल फ्रंट के प्रत्याशी रसिक मोहन चकमा को 1594 वोटों से हराया।

बुद्धा धन चकमा ने २०१८ के विधान सभा चुनाव में 11419 मत प्राप्त किया और विजयी घोषित हुए जबकि मिजो नेशनल फ्रंट के प्रत्याशी रसिक मोहन चकमा को 9825 मत प्राप्त हुए। इस विधान सभा चुनाव में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी काली कुमार तोंगचांगया को 4353 वोट प्राप्त हुए और उन्हें तृतीय स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा।

25597 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मुख्यतः प्रथम तीन पार्टियों भारतीय जनता पार्टी के बुद्धा धन चकमा मिजो नेशनल फ्रंट के रसिक मोहन चकमा एवम इंडियन नेशनल कांग्रेस के काली कुमार तोंगचांगया के पक्ष में अपना बहुमूल्य मत दिया। सम्पूर्ण मतों की संख्या के लिए कृपया निचे प्रस्तुत तालिका को देखें। निचे प्रस्तुत की गयी तालिका में इस विधान सभा चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों का नाम उनकी पार्टी का नाम और उन्हें मिले मतों का सम्पूर्ण विवरण है।

हम भारतीय जनता पार्टी के बिधायक और नेता बुद्धा धन चकमा को उनके नए कार्यकाल की बधाई देते है और उम्मीद करते हैं की वह तुइचावंग विधान सभा के भलाई एवं विकास कार्यो को और आगे तक लेकर जायँगे।

मिजोरम विधान सभा चुनाव २०१८ में तुइचावंग सीट से चुनाव मैदान में उतरने वाले सभी नेंताओं का नाम एवं उनसे जुड़ी अन्य जानकारियाँ। तुइचावंग विधान सभा प्रत्याशियों का नाम और प्राप्त मतों की संख्या|

तुइचावंग विधान सभा चुनाव २०१८ का चुनाव परिणाम

मिजोरम - तुइचावंग
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
बुद्धा धन चकमा भारतीय जनता पार्टी 11419
रसिक मोहन चकमा मिजो नेशनल फ्रंट 9825
काली कुमार तोंगचांगया इंडियन नेशनल कांग्रेस 4353
दोयमय दवंग चकमा नेशनल पीपुल्‍स पार्टी 250
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 293
पिछली बार दिनांक 11/12/2018 को 21:10 बजे अद्यतित किया गया

यहां प्रदर्शित आंकड़े भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से उपलब्ध कराये गएँ हैं। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर भारत निर्वाचन आयोग से संपर्क करें। अन्य किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए हमें info@wikivillage.in पर संपर्क करें।