योगी आदित्यनाथ का असली नाम है अजय सिंह नेगी, जानें इनके जीवन से जुड़ी अनसुनी बातें

Yogi

MOdi-Yogia-Adityanath

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई बीजेपी योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री चुना है. आदित्यनाथ की पहचान फायरब्रांड नेता के रूप में रही है. विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा रैलियां करने वाले आदित्यनाथ पूर्वांचल के सबसे बड़े नेता माने जाते हैं. भाषणों में लव जेहाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दों को उन्होंने जोर शोर से उठाया था!

5 जून 1972: उत्तराखंड (तब उत्तर प्रदेश था) के पौड़ी जिला स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचूर गांव के राजपूत परिवार में योगी आदित्यनाथ का जन्म हुआ था.
1977: टिहरी के गजा के स्थानीय स्कूल में पढ़ाई शुरू की. स्कूल और कॉलेज सर्टिफिकेट में इनका नाम अजय सिंह नेगी है.
1987: टिहरी के गजा स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की.
1989: ऋषिकेश के भरत मंदिर इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की.
1990: ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते हुए एबीवीपी से जुड़े.
1992: कोटद्वार के गढ़वाल यूनिवर्सिटी से गणित में बीएससी की परीक्षा पास की.
1993: गणित में एमएससी की पढ़ाई के दौरान गुरु गोरखनाथ पर रिसर्च करने गोरखपुर आए. यहां गोरक्षनाथ पीठ के महंत अवैद्यनाथ की नजर अजय सिंह/आदित्यनाथ पर पड़ी.
1994: सांसारिक मोहमाया त्यागकर पूर्ण संन्यासी बन गए, जिसके बाद अजय सिंह नेगी का नाम योगी आदित्यानाथ हो गया.
1998: योगी आदित्यनाथ सबसे पहले गोरखपुर से चुनाव भाजपा प्रत्याशी के तौर पर लड़े और जीत गए. तब उनकी उम्र महज 26 साल थी.
1999: गोरखपुर से दोबारा सांसद चुने गए.
अप्रैल 2002: योगी ने हिन्दू युवा वाहिनी बनायी.
2004: तीसरी बार लोकसभा का चुनाव जीता.
2007: गोरखपुर में दंगे हुए तो योगी आदित्यनाथ को मुख्य आरोपी बनाया गया. गिरफ्तारी हुई और इस पर कोहराम भी मचा. योगी के खिलाफ कई अपराधिक मुकदमे भी दर्ज हुए.
7 सितंबर 2008: सांसद योगी आदित्यनाथ पर आजमगढ़ में जानलेवा हिंसक हमला हुआ था. इस हमले में वे बाल-बाल बचे थे.
2009: योगी आदित्यनाथ 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर लोकसभा पहुंचे.
2014: पांचवी बार एक बार फिर से दो लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर सांसद चुने गए.
2015: 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला था. इसके बाद यूपी में 12 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए. इसमें योगी आदित्यनाथ से काफी प्रचार कराया गया, लेकिन परिणाम निराशाजनक रहा.
2017: विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने योगी आदित्यनाथ से पूरे राज्य में प्रचार कराया. यहां तक कि इन्हें एक हेलीकॉप्टर तक दे दिया गया था.
19 मार्च 2017: उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुनकर मुख्यमंत्री का ताज सौंप दिया गया.

Full list of ministers in Yogi Adityanath Cabinet Uttar Pradesh.

S.No. Name of ministers Ministerial Rank
1. Yogi Adityanath Chief Minister
2. Keshav Prasad Maurya Deputy Chief Minister
3. Dinesh Sharma Deputy Chief Minister
4. Rita Bahuguna Joshi Cabinet Minister
5. Siddharth Nath Singh Cabinet Minister
6. Chetan Chauhan Cabinet Minister
7. Shrikant Sharma Cabinet Minister
8. Swami Prasad Maurya Cabinet Minister
9. Satish Mahana Cabinet Minister
10. Suresh Khanna Cabinet Minister
11. Laxmi Narayan Chaudhary Cabinet Minister
12. SP Singh Baghel Cabinet Minister
13. Rajesh Agrawal Cabinet Minister
14. Dharmpal Singh Cabinet Minister
15. Ashutosh Tandon Cabinet Minister
16. Brijesh Pathak Cabinet Minister
17. Mukut Bihari Verma Cabinet Minister
18. Ramapati Shastri Cabinet Minister
19. Satyadev Pachauri Cabinet Minister
20. Jai Prakash Singh Cabinet Minister
21. Surya Pratap Shahi Cabinet Minister
22. Dara Singh Chauhan Cabinet Minister
23. Rajendra Pratap Singh Cabinet Minister
24. Nand Kumar Nandi Cabinet Minister
25. Girish Yadav Cabinet Minister
26. Om Prakash Rajbhar Cabinet Minister
27. Bhupendra Singh Chaudhary MoS (Independent)
28. Dharam Singh Saini MoS (Independent)
29. Suresh Rana MoS (Independent)
30. Mahendra Singh MoS (Independent)
31. Swati Singh MoS (Independent)
32. Anupama Jaiswal MoS (Independent)
33. Swatantra Dev Singh MoS (Independent)
34. Upendra Tiwari MoS (Independent)
35. Anil Rajbhar MoS (Independent)
36. Suresh Pasi Minister of State
37. Jai Kumar Singh Jacky Minister of State
38. Neelkanth Tiwari Minister of State
39. Sangeeta Balwant Minister of State
40. Girish Yadav Minister of State
41. Jay Prakash Nishad Minister of State
42. Gyanendra Singh Minister of State
43. Mannu Kori Minister of State
44. Ranvendra Pratap Singh Minister of State
45. Archana Pandey Minister of State
46. Mohsin Raza Minister of State
47. Sandeep Singh Minister of State
48. Atul Garg Minister of State
49. Baldev Olakh Minister of State
50. Gulabo Devi Minister of State

 

MOdi-Yogia-Adityanath MOdi-Yogia-Adityanath

 

आगे पढ़ें