दीपक बैज विधायक चित्रकोट विधानसभा छत्तीसगढ़

दीपक बैज छत्तीसगढ़ की चित्रकोट विधान सभा से विधायक हैं। दीपक बैज इंडियन नेशनल कांग्रेस के सदस्य हैं। इंडियन नेशनल कांग्रेस के टिकट पर २०१८ के विधान सभा चुनाव में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप को 17770 वोटों से हराया।

दीपक बैज ने २०१८ के विधान सभा चुनाव में 62616 मत प्राप्त किया और विजयी घोषित हुए जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप को 44846 मत प्राप्त हुए। इस विधान सभा चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी टंकेश्‍वर भारद्वाज को 7494 वोट प्राप्त हुए और उन्हें तृतीय स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा।

114956 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मुख्यतः प्रथम तीन पार्टियों इंडियन नेशनल कांग्रेस के दीपक बैज भारतीय जनता पार्टी के लच्छुराम कश्यप एवम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के टंकेश्‍वर भारद्वाज के पक्ष में अपना बहुमूल्य मत दिया। सम्पूर्ण मतों की संख्या के लिए कृपया निचे प्रस्तुत तालिका को देखें। निचे प्रस्तुत की गयी तालिका में इस विधान सभा चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों का नाम उनकी पार्टी का नाम और उन्हें मिले मतों का सम्पूर्ण विवरण है।

हम इंडियन नेशनल कांग्रेस के बिधायक और नेता दीपक बैज को उनके नए कार्यकाल की बधाई देते है और उम्मीद करते हैं की वह चित्रकोट विधान सभा के भलाई एवं विकास कार्यो को और आगे तक लेकर जायँगे।

छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव २०१८ में चित्रकोट सीट से चुनाव मैदान में उतरने वाले सभी नेंताओं का नाम एवं उनसे जुड़ी अन्य जानकारियाँ। चित्रकोट विधान सभा प्रत्याशियों का नाम और प्राप्त मतों की संख्या|

चित्रकोट विधान सभा चुनाव २०१८ का चुनाव परिणाम

छत्तीसगढ़ - चित्रकोट
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
दीपक बैज इंडियन नेशनल कांग्रेस 62616
लच्छुराम कश्यप भारतीय जनता पार्टी 44846
टंकेश्‍वर भारद्वाज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) 7494
धरमूराम कश्यप निर्दलीय 3032
सुरेश कवासी उर्फ सरगीम कवासी शिवसेना 2297
लखेश्वर कवासी अम्‍बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया 1791
दन्तीराम पोयाम आम आदमी पार्टी 1517
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 9824
पिछली बार दिनांक 12/12/2018 को 03:58 बजे अद्यतित किया गया

यहां प्रदर्शित आंकड़े भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से उपलब्ध कराये गएँ हैं। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर भारत निर्वाचन आयोग से संपर्क करें। अन्य किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए हमें info@wikivillage.in पर संपर्क करें।