भुनेश्‍वर शोभाराम बघेल विधायक डोंगरगढ़ विधानसभा छत्तीसगढ़

भुनेश्‍वर शोभाराम बघेल छत्तीसगढ़ की डोंगरगढ़ विधान सभा से विधायक हैं। भुनेश्‍वर शोभाराम बघेल इंडियन नेशनल कांग्रेस के सदस्य हैं। इंडियन नेशनल कांग्रेस के टिकट पर २०१८ के विधान सभा चुनाव में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सरोजनी बंजारे को 35418 वोटों से हराया।

भुनेश्‍वर शोभाराम बघेल ने २०१८ के विधान सभा चुनाव में 86949 मत प्राप्त किया और विजयी घोषित हुए जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सरोजनी बंजारे को 51531 मत प्राप्त हुए। इस विधान सभा चुनाव में निर्दलीय के प्रत्याशी तरुण कुमार हथेल को 6699 वोट प्राप्त हुए और उन्हें तृतीय स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा।

145179 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मुख्यतः प्रथम तीन पार्टियों इंडियन नेशनल कांग्रेस के भुनेश्‍वर शोभाराम बघेल भारतीय जनता पार्टी के सरोजनी बंजारे एवम निर्दलीय के तरुण कुमार हथेल के पक्ष में अपना बहुमूल्य मत दिया। सम्पूर्ण मतों की संख्या के लिए कृपया निचे प्रस्तुत तालिका को देखें। निचे प्रस्तुत की गयी तालिका में इस विधान सभा चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों का नाम उनकी पार्टी का नाम और उन्हें मिले मतों का सम्पूर्ण विवरण है।

हम इंडियन नेशनल कांग्रेस के बिधायक और नेता भुनेश्‍वर शोभाराम बघेल को उनके नए कार्यकाल की बधाई देते है और उम्मीद करते हैं की वह डोंगरगढ़ विधान सभा के भलाई एवं विकास कार्यो को और आगे तक लेकर जायँगे।

छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव २०१८ में डोंगरगढ़ सीट से चुनाव मैदान में उतरने वाले सभी नेंताओं का नाम एवं उनसे जुड़ी अन्य जानकारियाँ। डोंगरगढ़ विधान सभा प्रत्याशियों का नाम और प्राप्त मतों की संख्या|

डोंगरगढ़ विधान सभा चुनाव २०१८ का चुनाव परिणाम

छत्तीसगढ़ - डोंगरगढ़
परिणाम घोषित
अभ्यर्थी दल का नाम मत
भुनेश्‍वर शोभाराम बघेल इंडियन नेशनल कांग्रेस 86949
सरोजनी बंजारे भारतीय जनता पार्टी 51531
तरुण कुमार हथेल निर्दलीय 6699
मिश्री लाल मारकण्डे बहुजन समाज पार्टी 5388
दिलीप कुमार लहरे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 1407
युवराज सिरमौर निर्दलीय 1312
अनिल कुमार उमरे अम्‍बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया 1033
यीशु चांदने आम आदमी पार्टी 887
विजेन्द्र बोरकर निर्दलीय 880
मोहन कोटले निर्दलीय 593
इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 3896
पिछली बार दिनांक 12/12/2018 को 03:58 बजे अद्यतित किया गया

यहां प्रदर्शित आंकड़े भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से उपलब्ध कराये गएँ हैं। इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर भारत निर्वाचन आयोग से संपर्क करें। अन्य किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए हमें info@wikivillage.in पर संपर्क करें।